health

[health][bsummary]

vehicles

[vehicles][bigposts]

business

[business][twocolumns]

करुण नायर के तीहरे शतक की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में



करुण नायर के शानदार 303 रन और राहुल के 199 रनों की मदद से भारत ने चेन्नई टेस्ट में 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 303 बनाए. नायर भारत की ओर से 300 रन बनानेवाले वाले दुसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ वीरेन्द्र सेहवाग ने ही कर दिखाया है.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 282 रनो की बढ़त मिली है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 12 रन बना लिए है. मेच के आखरी दिन अगर भारतीय गेंदबाज कमाल दिखाते है तो भारत यह टेस्ट मेच भी अपने नाम कर देगा.
भारत की तरफ से अश्विन ( 67 रन ) और जाडेजा ( 51 रन ) की शानदार पारी खेली.

नायर ने छठे विकेट के लिए अश्विन के साथ मिलकर 181 रन और सातवे विकेट के लिए जाडेजा के साथ मिलकर 138 रन जोड़े.

भारत ने इसके साथ ही टेस्ट मेचो में अपना हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया. इससे पहले टेस्ट मेचो में भारत का सर्वाधिक स्कोर 729 रनों का था जो 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में बनाया था. 

No comments:

Post a Comment